metro-service-will-start-after-noon-on-the-day-of-holi
metro-service-will-start-after-noon-on-the-day-of-holi

होली के दिन दोपहर बाद शुरू होगी मेट्रो सेवा

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। सोमवार को होली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह के समय उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि मेट्रो सेवा होली के दिन दोपहर 2:30 बजे के बाद बहाल की जाएगी। सभी मेट्रो लाइन पर इससे पहले कोई मेट्रो नहीं चलेगी। डीएमआरसी के अनुसार, सोमवार को देश भर में होली खेली जाएगी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद सुबह के समय दिल्ली मेट्रो की सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन एवं रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन दोपहर तक बंद रहेगी। इन पर मेट्रो परिचालन दोपहर 2.30 बजे के बाद ही होगा। इसके साथ ही डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह मेट्रो में सफर के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन अवश्य करें। राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से डीएमआरसी द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है। अभी तक डीएमआरसी द्वारा 25 हजार से ज्यादा यात्रियों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in