message-from-director-general-itbp-to-itbp-serving-and-retired-personnel-and-their-families
message-from-director-general-itbp-to-itbp-serving-and-retired-personnel-and-their-families

आईटीबीपी के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवारों के लिए महानिदेशक आईटीबीपी का संदेश

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के डीजी एसएस देसवाल ने सेवानिवृत्त कर्मियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ये देश के लिए फिर से चुनौतीपूर्ण समय है। सरकार द्वारा दी गई प्राथमिकता के अनुसार आप लोगों में से अधिकांश को टीका लगाया गया है। हम योद्धा हैं और कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसका मुकाबला करेंगे। कृपया कोई अनावश्यक जोखिम न लें। हमेशा ध्यान रखें कि हिमवीरों को अपनी ड्यूटी करते हुए देश के अन्य नागरिकों को भी सुरक्षित करना है। हमारे सभी अस्पताल हमारे हिमवीरों और उनके परिवारों के इलाज के लिए तैयार हैं। हमारे डॉक्टर आपकी देखभाल करने के लिए अत्यधिक प्रेरित और प्रतिबद्ध हैं। इस संबंध में एक हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। छावला कैंप में एक कोविड केयर सेंटर को चालू कर दिया गया है। यह पूरी तरह से सुसज्जित है। हम अपने सेवानिवृत्त साथियों और उनके परिवारों की देखभाल के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। ये सुविधाएं हमारे सेवानिवृत्त साथियों के लिए भी उपलब्ध हैं। कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन करें। अपने आपको, अपने परिवारों को और निकट संबंधियों व प्रियजनों को सुरक्षित रखें। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in