रिटायर्ड मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने मेडल बेचकर पीएम केयर फंड में दिए दो लाख रुपये
रिटायर्ड मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने मेडल बेचकर पीएम केयर फंड में दिए दो लाख रुपये

रिटायर्ड मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने मेडल बेचकर पीएम केयर फंड में दिए दो लाख रुपये

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। 26/11 आतंकी हमले में जान की बाजी लगाकर दुश्मन को धूल चटाने वाले एवं शौर्यचक्र से सम्मानित रिटायर्ड मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने अपने मेडल बेचकर जमा की गई दो लाख रुपये की राशि को पीएम केयर फंड में देने का निर्णय लिया है। रिर्टायड मरीन कमांडो तेवतिया ने सोमवार को यह जमा की गई दो लाख राशि को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को सौंपी, ताकि यह राशि पीएम केयर फंड में सीधे तौर पर जमा हो सके। राशि देने के दौरान गुप्ता के साथ दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता सिंह भी मौजूद थीं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 26/11 एक दुखद घटना थी जिसको देश के बहादुर कमांडो ने अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकियों के मंसूबों को विफल कर दिया। इसी दल में आयरन मैन के नाम से पहचाने जाने वाले प्रवीण तेवतिया भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई और आज अपने सभी मेडल बेचकर कोराना महामारी से लड़ रहे देश के हित में पीएम केयर फंड में पैसे जमा कराये। मैं ऐसे देश के वीर जवानों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इससे प्रेरणा लेकर अन्य व्यक्ति भी ऐसा करने के लिये प्रेरित होंगे। प्रवीण तेवतिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहद प्रभावित हूं, क्योंकि वे ही असली योद्धा हैं जो देश के 130 करोड़ लोगों की इस कोरोना महामारी से जान बचाने के लिए लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने 26 नवम्बर, 2008 में मुम्बई हमले में काफी अदम्यसाहस का परिचय दिया। इस हमले में तेवतिया ने करीब 150 भारतवारसियों की जान बचाई थी। इस दौरान उन्हें चार गोलियां भी लगी थीं जिसके कारण उनके लंग्स और फेफड़े छतिग्रस्त हो गये थे। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in