many-metro-stations-closed-due-to-farmers39-ruckus
many-metro-stations-closed-due-to-farmers39-ruckus

किसानों के बवाल को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के लिये काफी खराब रहा। वहीं किसानों के बवाल को देखते हुए मेट्रो के कई स्टेशनों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, ग्रे लाइन के सभी स्टेशनों पर अंदर जाने व बाहर निकलने पर रोक है। जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास दोनों द्वार बंद कर दिये गए हैं। यहां से कुछ दूरी पर ही लाल किला है। जहां उग्र किसान इक्ट्ठा होकर बवाल कर रहे हैं। द्वारका से नजफगढ़ ग्रे लाइन पर सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं। सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो के चार कॉरिडोर के 37 स्टेशन बंद कर दिए गए हैं, जिसमें येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के 11 स्टेशन व ग्रीन लाइन (इंद्रलोक-बहादुरगढ़) के सभी 22 स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। वहीं आईटीओ के पास किसानों व पुलिस के बीच तनाव के कारण वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बल्लभगढ़) आइटीओ व दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश व निकास दोनों बंद कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in