lt-governor-gave-instructions-to-open-helpline-and-helpdesk
lt-governor-gave-instructions-to-open-helpline-and-helpdesk

उपराज्यपाल ने दिए हेल्पलाइन और हेल्पडेस्क खोलने के निर्देश

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में दिल्ली सरकार के अलावा विभिन्न निकायों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिए कि लोगों की मदद के लिए एक तरफ जहां हेल्पलाइन खोली जाए तो वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाए। इस हेल्पडेस्क पर जाकर मरीज मदद ले सकेंगे। उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीएमए की तरफ से एनफोर्समेंट को लेकर जारी किए गए आदेशों की समीक्षा की। इस बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव, डिविजनल कमिश्नर, निगम कमिश्नर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में उपराज्यपाल ने मरीजों की सुविधा के लिए पोर्टल एवं हेल्पलाइन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस पोर्टल और हेल्पलाइन के जरिए लोगों को यह जानकारी दी जा सकेगी कि किस अस्पताल में उनके लिए बेड उपलब्ध हो सकता है। सभी अस्पतालों में खोले जाएं हेल्प डेस्क उपराज्यपाल ने दिल्ली के सभी अस्पतालों में हेल्प डेस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि वहां पर मरीज के पहुंचने पर उनकी सहायता हो सके। इसके लिए नोडल ऑफिसर या मेडिकल सुपरीटेंडेंट की देखरेख में हेल्प डेस्क लगाने को कहा गया है। अभी के समय में अस्पताल पहुंचने पर मरीजों को यह पता ही नहीं चलता कि उन्हें कहां जाना है। उपराज्यपाल का मानना है कि हेल्प डेस्क खुलने पर मरीज सीधे वहां पहुंचेंगे और उन्हें उपचार मिलने में आसानी होगी। आरडब्लूए से लें मदद उपराज्यपाल ने इस बैठक में यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करवाना बेहद ही आवश्यक है। इसके लिए सरकार एवं विभिन्न एजेंसियों को सिविल सोसायटी जैसे मार्केट एसोसिएशन, आरडब्लूए आदि से मदद लेने की आवश्यकता है। इनकी मदद से उन क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने और कोविड-19 नियमों का पालन करवाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in