lockdown-increased-for-the-third-time-due-to-rising-cases-of-corona
lockdown-increased-for-the-third-time-due-to-rising-cases-of-corona

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में तीसरी बार बढ़ा लॉकडाउन

अपडेट... नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। अब दिल्ली में 10 मई तक लॉकडाउन रहेगा। दिल्ली के हालात लगातार बदतर बने हुए हैं। कोरोना मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कोरोना की संक्रमण दर 36 से 37 फीसद तक पहुंच चुकी है। जिसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की। दिल्ली में जारी कोरोना के कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 10 मई तक के लिए बढ़ाया दिया गया है। अगर स्थिति ठीक रही तो ये लॉकडाउन 10 मई की सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले 26 अप्रैल से सात दिनों के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया था। बावजूद इसके दिल्ली में रोजाना 25 हजार के ऊपर कोरोना संक्रमण दर बनी रही। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बात को कहते रहे हैं कि हम लॉकडाउन के दौरान खाली नहीं बैठ रहे हैं हम उस दौरान दिल्ली में कोरोना सेंटर बनाने से लेकर ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर काम करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि देशभर में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू होना था। जिसकी शुरुआत आज दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित पॉलीक्लिनिक से हो गई। इस वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा खुद मुख्यमंत्री ने लिया। मुख्यमंत्री का कहना है कि जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेगी हम दिल्ली में टीकाकरण अभियान को तेज करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in