kovid-hospital-with-500-beds-to-be-ready-in-ramlila-maidan-in-a-week-manish-sisodia
kovid-hospital-with-500-beds-to-be-ready-in-ramlila-maidan-in-a-week-manish-sisodia

रामलीला मैदान में एक सप्ताह में तैयार हो जाएगा 500 बेड वाला कोविड अस्पताल : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली , 04 मई (हि. स.)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि रामलीला मैदान में अगले एक सप्ताह में 500 बेड की क्षमता वाला कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। सिसोदिया आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अस्पताल निर्माण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 आईसीयू बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और यह एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। दिन-रात मेहनत कर इतने कम समय में इस कोविड अस्पताल का निर्माण करने वाले सभी कर्मचारियों को दिल्ली का जनता सलाम करती है। इसी के साथ उपमुख्यमंत्री ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स में कोविड केयर सेंटर का भी दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। यहां की तैयारियों को देखने बाद सिसोदिया ने कहा कि यहां एक छोटा ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इससे 15 बेड को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। अभी यहां 175 मरीज़ हैं जैसे ही दिल्ली में ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ जाएगी हम इसे 500 की क्षमता पर लेकर जा सकते हैं। उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली में रामलीला मैदान और जीटीबी नगर में 500-500 बेड वाले अस्पतालों के निर्माण चल रहा है। इन अस्पतालों के बनने के बाद दिल्ली में जल्द ही 1200 आईसीयू बेड वाले कोरोना केंद्र बनकर तैयार हो जायेगें। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु में कमी आती नहीं दिख रही है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 448 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । हालांकि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है जोकि 18 हजार 043 रही । वहीं पाजिटिविटी दर 29.56 रही। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in