kejriwal39s-instructions-to-officers---bring-speed-in-39where-slum-houses39-scheme
kejriwal39s-instructions-to-officers---bring-speed-in-39where-slum-houses39-scheme

केजरीवाल का अफसरों को निर्देश- ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना में लाएं तेजी

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'जहां झुग्गी वहीं मकान’ के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना को तेजी से पूरा किया जाए। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन, डूसिब और डीएसआईआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो इस योजना को जल्द से पूरा करें क्योंकि ये काम हमारी प्राथमिकता में है।' साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इस योजना में आने वाली बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करें क्योंकि मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को गरिमा का जीवन जीने के लिए जल्द ही उनके फ्लैट में स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। मीटिंग के दौरान डूबिस अधिकारियों ने सीएम को अवगत कराया कि वह 18,084 फ्लैट का निर्माण कर रहा है। यह सभी फ्लैट लगभग तैयार हैं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि डीएसआईआईडीसी द्वारा 34,260 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इसमें से 17,660 फ्लैट बनकर तैयार हैं, जबकि 16,600 फ्लैट निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा, अधिकारियों ने अवगत कराया कि 4833 फ्लैट झुग्गी बस्तियों में रह रहे बेघर परिवारों में आवंटित किए जा चुके हैं, जबकि 7031 फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही आवंटित कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को मकान की सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा ये कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना 2021 के अंतर्गत राजधानी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो को अब पक्के घर बना कर दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in