kejriwal-wrote-a-letter-to-the-prime-minister-pleading-for-help
kejriwal-wrote-a-letter-to-the-prime-minister-pleading-for-help

केजरीवाल ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली, 18 अप्रैल(हि.स.)।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखे गये इस पत्र में दिल्ली में लगातार घटती ऑक्सीजन बेड की संख्या और बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर केंद्र सरकार से मदद मांग की गई है। पत्र में दिल्ली में लगातार खराब होती स्थिति का हवाला देते हुए लिखा गया है कि दिल्ली में कोरोना बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी है। लगभग सभी आईसीयू बेड भर गए हैं। अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं। आपकी मदद की जरूरत है। पत्र में आगे लिखा है कि दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में लगभग 10,000 बेड हैं। इनमें से केवल 1800 बेड कोरोना के लिए रिजर्व किए गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपसे विनती है कि कम से कम 7000 बेड कोरोना के लिए रिजर्व किए जाये। दिल्ली में ऑक्सीजन की भी भारी कमी हो रही है। हमें ऑक्सीजन भी तुरंत मुहैया कराई जाए। इसकी जानकारी मैंने कल स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को एवं आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह को भी दी है। इस महामारी में अभी तक हमें केंद्र सरकार से सहयोग मिला है। मैं उम्मीद करता हूँ कि उपर्युक्त विषयों पर भी आप हमारी मदद जरूर करेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में लगभग 25 हजार नए केस आये हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है जबकि उसके एक दिन पहले ये 24 प्रतिशत पर था। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in