kejriwal-is-responsible-for-the-lack-of-oxygen-chaudhary-anil
kejriwal-is-responsible-for-the-lack-of-oxygen-chaudhary-anil

ऑक्सीजन की कमी के लिए जिम्मेदार हैं केजरीवाल : चौधरी अनिल

नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में जितने लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है उसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि कोरोनाकाल में जितनी भी अव्यवस्था फैली है और उस अव्यवस्था के चलते आम लोगों को, अपनी जान गवानी पड़ी है उसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि ऐसे और जिम्मेदार लोगों की भी पहचान होनी चाहिए जिन्होंने कोरोना के दौरान अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। ऐसे लोगों के पहचाना के लिए हाई कोर्ट के रीटायर्ड जज की निगरानी में एक समिति बनाई जाए और जवाब देही तय किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिन लोगों की जान गई है उनके परिजनों को कमसे-कम चार लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in