kejriwal-congratulates-winning-candidates-in-panchayat-elections-says-no-time-to-celebrate
kejriwal-congratulates-winning-candidates-in-panchayat-elections-says-no-time-to-celebrate

पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को केजरीवाल ने दी बधाई, कहा ये जश्न मनाने का समय नहीं

नई दिल्ली, 05 मई (हि. स.)।उत्तर प्रदेश में चल रहे ग्राम पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित होने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है। ट्विटर पर बधाई संदेश जारी करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि 'सभी जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई। पर ये समय जश्न मनाने का नहीं है। जो जीते वो भी और जो हारे वो भी - सभी लोग तन, मन, धन से जनता की सेवा करें, लोगों को सहायता पहुँचाए।' आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली के बाहर हो रहे सभी राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रही है। इसी का नतीजा है कि पार्टी दिल्ली के बाहर लगातार अच्छे परिणाम लेकर आ रही है। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि 'प्रदेश की जनता ने साफ कर दिया है कि उन्हें शमशान की राजनीति नहीं चाहिए, उन्हें अस्पताल चाहिए। यूपी के पंचायत चुनावों में जनता ने जो चुनाव परिणाम दिया, वो स्पष्ट संकेत है आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ लोगों में घोर निराशा है।आदित्यनाथ सरकार शमशानों को ढकती रही, ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं किया। ऐसी मुश्किल घड़ी लोगों ने कभी नहीं देखी होगी जो उन्हें आज देखनी पड़ी।' उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के 83 जिला पंचायत सदस्य, लगभग 300 प्रधान, 232 बीडीसी सदस्य जीते हैं। लगभग 40 लाख मतदाताओं ने 40 पर विश्वास जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in