केजरीवाल ने किया चांदनी चौक का निरीक्षण
केजरीवाल ने किया चांदनी चौक का निरीक्षण

केजरीवाल ने किया चांदनी चौक का निरीक्षण

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चांदनी चौक में हो रहे सड़क के नवीनीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। केजरीवाल ने कहा कि इस स्थान का ऐतिहासिक सौंदर्य बना रहेगा। क्षेत्र को सुबह 9 से रात 9 बजे तक गैर-मोटर चालित वाहन क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाएगा। लालकिला से भाई मतिदास चौक तक लगभग 450 मीटर रोड बनकर तैयार है। भाई मतिदास चौक से आगे फतेहपुरी मस्जिद तक रीडेवलपमेंट का काम सितंबर तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। ये काम जैसे ही पूरा होता है उसके बाद यहां पर किसी को भी गाड़ी लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष और रीडेवलपमेंट कमेटी के सदस्य संजय भार्गव ने बताया कि रोड के दोनों तरफ करीब 5.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। वहीं रिक्शा वालों के लिए 5.5 मीटर की जगह छोड़ी गई है। केवल रजिस्टर्ड रिक्शा यहां पर चल सकेंगी, जिनकी संख्या निर्धारित की जाएगी। भार्गव ने बताया कि इस सड़क को एमसीडी पेडिस्ट्रियन नोटिफाई करेगी। जिसके बाद से यहां पर मोटर वाहनों का प्रवेश निषेध होगा। इसके बाद भी अगर कोई यहां गाड़ी लेकर आता है तो पहली बार में उसे 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके बाद दोबारा गाड़ी लाने पर नए मोटर व्हीकल एक्ट-2019 के तहत 15 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल का माला पहना और तिलक लगाकर स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in