केजरीवाल, आदेश गुप्ता और जाजू समेत कई नेताओं ने पुण्यतिथि पर डाॅ. कलाम को किया याद
केजरीवाल, आदेश गुप्ता और जाजू समेत कई नेताओं ने पुण्यतिथि पर डाॅ. कलाम को किया याद

केजरीवाल, आदेश गुप्ता और जाजू समेत कई नेताओं ने पुण्यतिथि पर डाॅ. कलाम को किया याद

नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की और कहा कि आपके अभूतपूर्व योगदान के लिए भारतवासी सदैव ऋणी रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली भाजपा और दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने भी डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें शत शत नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए हर देशवासी उनका सदैव ऋणी रहेगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक एवं मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, शिक्षक एवं मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध, भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि कोटि प्रणाम। इसके अलावा दिल्ली भाजपा के तमाम नेताओं ने महान ग्रंथ श्रीरामचरितमानस के रचयिता महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in