kashmiri-gate-metro-station-created-record-number-one-in-this-case
kashmiri-gate-metro-station-created-record-number-one-in-this-case

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में बना नम्बर एक

नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो अब एस्केलेटर की संख्या को बढ़ा रही है। डीएमआरसी ने इस कड़ी में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर दो नए एस्केलेटर लगाए गए हैं। इनके साथ ही कश्मीरी गेट स्टेशन देश का पहला ऐसा मेट्रो स्टेशन बन गया है, जहां पर 47 एस्केलेटर लगे हैं। जल्द ही इसकी संख्या को बढ़ाकर 52 किया जा रहा है। डीएमआरसी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को बेहतरीन सेवा देने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। इसी क्रम में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर दो नए एस्केलेटर लगाए गए हैं। कुल 9 मेट्रो स्टेशनों पर 10 अतिरिक्त एस्केलेटर को डीएमआरसी ने लगाया है। इससे यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने में सुविधा होगी। अकेले कश्मीरी गेट स्टेशन पर ही एस्केलेटर की संख्या 47 हो गई है। डीएमआरसी द्वारा लगाए गए एस्केलेटर परिचालन में आसान व नए सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किए हुए हैं। इससे भीड़भाड़ के समय यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा रिठाला, उत्तम नगर ईस्ट, नवादा, राजौरी गार्डन, शादीपुर, यमुना बैंक, सुभाष नगर और आरके आश्रम मार्ग पर भी एक-एक एस्केलेटर लगाया गया है। कश्मीरी गेट एकमात्र ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन दिल्ली मेट्रो का कश्मीरी गेट स्टेशन एकमात्र ऐसा मेट्रो स्टेशन है, जहां पर 3 मेट्रो लाइन का इंटरचेंज है। यहां पर रेड लाइन, येलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा मौजूद है। दो एस्केलेटर की संख्या बढ़ने के साथ ही यह देश का पहला ऐसा मेट्रो स्टेशन बन गया है, जहां पर 47 एस्केलेटर लगे हुए हैं। इस स्टेशन पर मेट्रो नेटवर्क का लंबा एस्केलेटर है, जिसकी ऊंचाई 14.5 मीटर है। इससे बड़ा एस्केलेटर मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर है, जिसकी ऊंचाई 15.6 मीटर है। जल्द बढ़ेगी एस्केलेटर की संख्या दिल्ली मेट्रो अपने नेटवर्क के प्रमुख स्टेशनों पर 22 अन्य एस्केलेटर जल्द ही लगाने जा रही है। इनमें कश्मीरी गेट पर पांच एस्केलेटर शामिल हैं, जिनके लगने के बाद इनकी संख्या 52 हो जाएगी। इसके अलावा दिलशाद गार्डन, मानसरोवर पार्क, शाहदरा, सीलमपुर, नेताजी सुभाष प्लेस, इंद्रलोक, मॉडल टाउन, छतरपुर, राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, झंडेवाला, राजेंद्र प्लेस, लक्ष्मी नगर, नोएडा सेक्टर- 15 और अशोक पार्क मेन पर भी एस्केलेटर लगाए जाएंगे। इसमें 5 से 6 महीने का समय लग सकता है। वहीं कुछ अन्य मेट्रो स्टेशन जैसे आदर्श नगर, कीर्ति नगर, नोएडा सेक्टर 16, वैशाली, मुंडका आदि पर मार्च महीने तक 32 और एस्केलेटर लगाए जाएंगे। दिल्ली में 1100 से अधिक एस्केलेटर डीएमआरसी लगा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in