महापौर जय प्रकाश ने ओपन जिम का किया उद्घाटन
महापौर जय प्रकाश ने ओपन जिम का किया उद्घाटन

महापौर जय प्रकाश ने ओपन जिम का किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के महापौर जय प्रकाश ने शनिवार को पीतमपुरा के डब्ल्यूपी ब्लॉक और एनपी ब्लॉक के पार्कों में ओपन जिम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही महापौर ने दोनों पार्कों में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर महापौर जय प्रकाश ने कहा कि ओपन जिम वर्तमान समय की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि व्यस्तता भरे दैनिक जीवन में अब पार्क केवल धूमने एवं टहलने के ही काम नहीं आएंगे, बल्कि नागरिकों को इन पार्कों में निःशुल्क ओपन जिम की भी सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ अपने शरीर का भी ध्यान रखना होगा। स्वस्थ शरीर रखने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ व्यायाम भी जरूरी है। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अंजू जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ रश्मि सिंह, निदेशक उद्यान आशीष प्रियदर्शी एवं निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in