आईटीबीपी और खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के बीच आपूर्ति समझौता
आईटीबीपी और खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के बीच आपूर्ति समझौता

आईटीबीपी और खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के बीच आपूर्ति समझौता

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। पहली बार केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग से आपूर्ति की शुरुआत हो गई है I भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के बीच बल को आपूर्ति किये जाने वाले उत्पादों के लिए समझौता हुआ है I इस समझौते से केंद्रीय सशस्त्र बलों को केवीआईसी के माध्यम से भविष्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। महात्मा गांंधी की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर अक्टूबर, 2019 में गृह मंत्री की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में संपन्न हुई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा खादी से बनी वस्तुओं और अन्य स्वदेशी ग्रामोद्योग उत्पादों की आवश्यकतानुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाये I आईटीबीपी मुख्यालय में पिछले साल दिसंबर में गृह मंत्री के दौरे के दौरान आईटीबीपी द्वारा इन उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी I इसी क्रम में शुक्रवार को आईटीबीपी और केवीआईसी के बीच नई दिल्ली में प्रथम उत्पाद के तौर पर सरसों के तेल की आपूर्ति के लिए अंतिम औपचारिकता पूरी की गई I गांधी स्मृति, राजघाट, नई दिल्ली में केवीआईसी कार्यालय में केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार और आईटीबीपी मुख्यालय के प्रोविजनिंग ऑफिस से वरिष्ठ अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर कियेI समझौते के अनुसार आईटीबीपी जवानों के लिए कुल 1 करोड़ 72 लाख 80 हज़ार रुपये की लागत से 12 सौ क्विंटल सरसों के तेल की खरीद हो रही है जो किसी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सर्वप्रथम है I भविष्य में केवीआईसी के माध्यम से दरी, कम्बल और तौलिये आदि की खरीद की जाएगी जिसकी प्रक्रियाओं पर लगातार बातचीत जारी हैI आईटीबीपी सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए कुल 2.5 लाख दरी की खरीददारी केवीआईसी के माध्यम से करने जा रही है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 17 करोड़ रुपये होगीI वही ऐसी संभावना है कि आने वाले कुछ समय में योगा किट और अचार के अलावा अन्य कई उत्पादों की खरीद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा केवीआईसी से की जाएगीI हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in