in-the-last-24-hours-212-new-cases-of-corona-in-delhi-25-died
in-the-last-24-hours-212-new-cases-of-corona-in-delhi-25-died

बीते 24 घण्टों में दिल्ली में कोरोना के 212 नए मामले, 25 की मौत

नई दिल्ली ,16 जून ( हि. स.)। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के आंकड़ों के बढ़ने घटने दौर जारी है। लेकिन बावजूद इसके स्थिति बेहतर होने की तरफ आगे बढ़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 212 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 516 रिकवरी और 25 मौतें रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल 14,31,710 मामले हो गए हैं। जबकी अबतक 14,04,085 लोग इस महामारी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। ये सच्चाई है कि कोरोना के इस पूरे कालखंड में बड़ी मात्रा में लोगों की जान गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल मुत्यु 24,876 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 2,749 सक्रिय मामले हैं। भले ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार दिल्ली सरकार ने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी तेज कर दी है। जहां एक तरफ सरकार ऑक्सीजन सयंत्र लगाने के साथ नए आईसीयू बेड तैयार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने भविष्य में आने वाले कोरोना प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए पांच हजार युवाओं को हेल्थ असिस्टेंट से जुड़ी तकनीकी शिक्षा देने का फैसला लिया है। ये पूरी ट्रेनिंग दो हफ्ते में पूरी करनी होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस विषय मे एक डिजिटल प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ' दिल्ली में कोरोना की सम्भावित लहर को देखते हुए हमने हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। यदि ऐसी कोई लहर आती है तो हमे उसके लिए बड़ी संख्या में हेल्थ वर्करों की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए दिल्ली सरकार ने पांच हजार युवाओं को पूरी तरह प्रशिक्षित कर इस अभियान से जोड़ने का फैसला लिया है। इसके तहत युवाओं को फर्स्ट एड, ऑक्सीजन नापने, मास्क लगाने, वैक्सिनेशन लगाने, होमकेयर की ट्रेनिंग दी जाएगी।' हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in