if-the-quota-of-july-does-not-come-there-will-be-no-vaccine-at-most-centers-after-tomorrow-sisodia
if-the-quota-of-july-does-not-come-there-will-be-no-vaccine-at-most-centers-after-tomorrow-sisodia

जुलाई के कोटा नहीं आया तो कल के बाद अधिकतर सेंटर पर नहीं होगी वैक्सीन : सिसोदिया

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। 'वैक्सीन की सप्लाई दिल्ली में लगभग खत्म है, कल के बाद अधिकतर सेंटर में वैक्सीन नहीं होगी। उम्मीद करते हैं कि तब तक जुलाई का कोटा आ जाए नहीं तो हमें वैक्सीनेशन रोकना पड़ेगा।' ये बाते दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को खिचड़ीपुर में डिलीवरी वर्कर्स के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर कही। राष्ट्रीय राजधानी में वैक्सीन की कमी का मुद्दा एक बार फिर उठ रहा है। दिल्ली सरकार का कहना है कि कमी के बावजूद हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को तेजी से वैक्सीन लगा रहे हैं। इसी क्रम में डिलीवरी वर्कर्स दिल्ली के लिए आज 4 वैक्सीनेशन सेंटर शुरूकिये गए हैं। दिल्ली सरकार ने डिलीवरी एजेंटों के लिए 4 विशेष टीकाकरण केंद्र खोले हैं। जिसके तहत घर घर जाकर समान डिलीवरी करने वालों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। सरकार का मानना है कि स्विगी, ज़ोमैटो, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट आदि के डिलीवरी एजेंट का यदि टिकाकरण हो गया तो लोग और अधित सुरक्षा के साथ घरों में रहकर आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे। जिससे बाजारों में भीड़ भी कम होगी। साथ ही ये कदम उन डिलेवरी एजेंटों के लिए भी आवश्यक है जो घर घर जाकर अतिरिक्त जोखिम के साथ अपना ये काम करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in