icu-beds-in-delhi-are-less-than-a-hundred-kejriwal-seeks-help-from-central-government
icu-beds-in-delhi-are-less-than-a-hundred-kejriwal-seeks-help-from-central-government

दिल्ली में आईसीयू बेड सौ से भी कम, केजरीवाल ने मांगी केंद्र सरकार से मदद

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। ‘दिल्ली में लगातार आईसीयू बेड की बहुत कमी होती जा रही है।’ ये बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर दिल्ली सरकार बेहद सक्रिय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली में आईसीयू बेड की बहुत कमी हो गई है। हमने केंद्र सरकार से दिल्ली के लिए बेड और ऑक्सीजन बढ़ाने की मांग की है। क्योंकि दिल्ली में आईसीयू वाले बेड की संख्या 100 से भी नीचे चली गई है। हालांकि केंद्र सरकार से हमें मदद मिल रही है। मैंने कल देश के गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने से इस विषय में बात की है। हमें सभी की मदद मिल रही है। केंद्र सरकार का मिलाकर दिल्ली में दस हजार बेड हैं जिसमें से हमें 7 हजार बेड की जरूरत है।’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘हम स्टेडियम और मंदिरों को अस्पताल के रूप में बनाने जा रहे हैं। मैं केंद्र सरकार और उन सभी गैर सरकारी संगठनों का शुक्रिया अदा करता हूं जो लोग सहयोग के साथ सामने आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इस चौथी लहर में बहुत जल्द काबू पा लेंगे। पिछले 24 घंटे में लगभग 25 हजार केस आये हैं लेकिन चिंता की बात ये है कि पॉजिटिव रेट बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है जबकि उसके एक दिन पहले ये 24 प्रतिशत पर था।’ हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in