दिल्ली में तेज बारिश से बहे मकान, कांग्रेस ने कहा- सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा
दिल्ली में तेज बारिश से बहे मकान, कांग्रेस ने कहा- सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा

दिल्ली में तेज बारिश से बहे मकान, कांग्रेस ने कहा- सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा

नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इससे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई। तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया। दिल्ली में बारिश के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईटीओ के नजदीक स्थित अन्ना नगर में एक नाले के किनारे बसी झुग्गी बस्ती के कई मकान तेज बहाव में बह गए। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बारिश के बाद यहां की स्थिति का निरिक्षण करने पहुंचे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने घटना को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल एवं केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में ही दिल्ली में हर जगह पानी भरा गया है, जो सरकार की नाकामियों को दिखाती हैं। उन्होंने कहा कि बड़े नालों की सफाई, गार्बेज की सफाई आदि सारी तैयारियां मानसून से पहलेल ही होनी चाहिए थीं। जिसको लेकर सराकर पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार जिस तरह एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी नाकामियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। यह बेहद अफसोसजनक है। किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा। कहीं न कहीं केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। कुमार ने सरकार से पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सुबह हुई झमाझम बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। कनॉट प्लेस के मिंटो रोड पर जल भराव में डूबकर एक टेंपो (छोटा हाथी) चालक कुंदन की मौत भी हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in