high-court-takes-suo-motu-cognizance-of-the-rising-outbreak-of-mosquitoes-in-delhi-summoned-reply-from-the-government
high-court-takes-suo-motu-cognizance-of-the-rising-outbreak-of-mosquitoes-in-delhi-summoned-reply-from-the-government

दिल्ली में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप का हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, सरकार से जवाब तलब

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर स्वतः संज्ञान लिया है। जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली सरकार और नगर निगमों को मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 28 मई को चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष होगी। कोर्ट ने दिल्ली सरकार, तीनों नगर निगमों, दिल्ली कैंट और नई दिल्ली महानगरपालिका से 27 मई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने कहा अगर किसी को डेंगू की बीमारी हुई तो आज के महामारी के समय में मरीज को भर्ती कराना एक बड़ी समस्या होगी। कोर्ट ने कहा कि हर साल मानसून के बाद चिकुनगुनिया और डेंगू के मामले में बढ़ोतरी देखी जाती है। ऐसे में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर अभी सचेत रहने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in