heavy-fire-in-building-fire-personnel-rescued-five-people
heavy-fire-in-building-fire-personnel-rescued-five-people

बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पांच लोगों को बचाया

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में फसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दमकल विभाग ने घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब 4:20 बजे सूचना मिली कि ग्रेटर कैलाश स्थित एम-77 ए जीके-2 बिल्डिंग में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। घटना स्थल पर पहुंचने पर दमकल कर्मियों को पता चला कि घर में पांच लोग फंसे हुए हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में फंसी शिवानी (27) भारत (35), नवजात (31), सी.आर राम (60) और रोमिल (57) को सकुशल घर से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, अभी तक आग कैसी लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, वहीं घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in