health-minister-satyendar-jain39s-father-dies-due-to-corona-aap-leaders-mourn
health-minister-satyendar-jain39s-father-dies-due-to-corona-aap-leaders-mourn

कोरोना के चलते स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का निधन, आप नेताओं ने जताया शोक

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को निधन हो गया। जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर संदेश जारी करते हुए लिखा कि 'हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड संक्रमण से निधन हो गया। बेहद दुख है। सत्येंद्र जैन खुद 24 घंटे दिल्ली के लोगों के लिए बिना थके काम कर रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।' इसके साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सत्येंद्र जैन के पिता के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की उन्होंने लिखा कि दिल्ली सरकार में मेरे करीबी दोस्त और सहकर्मी सत्येंद्र जैन ने अपने पिता को खो दिया है। इस कठिन समय में हम सभी के लिए बहुत दुखद समाचार है। उनकी आत्मा को शांति मिले। शांति’ दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं क्या आम क्या खास कोरोना से होने वाली मौतों और संक्रमण का असर लगभग सभी पर पड़ रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। दिल्ली सरकार के द्वारा शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 412 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है । वहीं 25 हजार 219 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। जबकि पाजिटिविटी दर 31.61 है। इस दौरान 79 हजार 780 लोगों के टेस्ट करवाये गये। उल्लेखनीय है कि इसी स्थिति को देखते हुए शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। अब दिल्ली में 10 मई तक लॉकडाउन रहेगा। दिल्ली के हालात लगातार बदतर बने हुए हैं। कोरोना मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कोरोना की संक्रमण दर 36 से 37 फीसद तक पहुंच चुकी है। जिसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in