goons-called-revenge-for-dishonor-know-the-story-of-the-night-of-murder
goons-called-revenge-for-dishonor-know-the-story-of-the-night-of-murder

बेइज्जती का बदला लेने को बुलाए गुंडे, जानें कत्ल की रात की कहानी

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.) । मॉडल टाउन इलाके में सागर धनखड़ की हत्याकांड में पूछताछ के दौरान गुरुवार को कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि फ्लैट के मुद्दे को लेकर पहले से चली आ रही तनातनी घटना वाले दिन इतनी बढ़ गई कि सुशील ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने की योजना बनाई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। दरअसल जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उस दिन छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनकड़ व उसके साथियों से सुशील की कहासुनी हुई थी। इस दौरान सागर व उसके दोस्तों ने सुशील की बेइज्जती कर दी थी। चूंकि सुशील के साथ उस वक्त इक्का-दुक्का लोग ही थे वह सुशील वहां से निकल गए, लेकिन इसका बदला लेने के लिए उन्होंने हरियाणा से असौदा- बवाना गैंग के बदमाशों को बुलाया और रात में इन गुंडों ने मारपीट की, जिसमें सागर की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, बीते चार मई को वारदात वाले दिन कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के ममेरे भाई सोनू, उसके साथी रविन्द्र और अन्य की पहलवान सुशील से कहासुनी हुई थी। उस दौरान वे लोग सुशील पर हावी हो गए थे और यहां तक बात कही जा रही है कि उनके शर्ट का कॉलर भी पकड़ लिया था। साथ ही देख लेने की धमकी भी दी थी। इस बात को लेकर सुशील उनसे नाराज हो गया और अपनी बेइज्जती बदला लेने के लिए उसने उसी दिन कुख्यात नीरज बवाना और असौदा गिरोह के बदमाशों को बुला लिया। पहले किसी अन्य जगह पर सभी जमा हुए। फिर वहां 5-6 कारों में सवार होकर वो लोग देर रात 12 बजे शालीमार बाग में रविन्द्र के घर पर पहुंचे तो उस समय वह अपने घर के नीचे एक दुकान के सामने खड़ा था। रविन्द्र और उसके साथी विकास को उन लोगों ने अपनी कार में बैठाकर अगवा किया। इसके बाद सभी मॉडल टाउन स्थित सोनू के फ्लैट के के पास पहुंचे और वहां से सोनू, सागर, अमित और भक्तु को कार में बैठाकर रात करीब एक बजे छत्रसाल स्टेडियम लेकर आए। इसके बाद यहां पार्किंग एरिया में सभी छह पहलवानों को घेरकर सुशील और उसके साथ आए बदमाशों ने लाठी, डंडे, हॉकी स्टिक आदि से बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in