from-the-availability-of-beds-to-vaccination-registration-aap-has-released-important-links
from-the-availability-of-beds-to-vaccination-registration-aap-has-released-important-links

बेड की उपलब्धता से लेकर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन तक 'आप' ने जारी किया महत्वपूर्ण लिंक

नई दिल्ली 16 अप्रैल (हि. स.)। आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दिल्ली सरकार के कोरोना से जुड़े आवश्यक सेवाओं के लिंक शेयर किये हैं। 'हैशटैग दिल्ली फाइट कोरोना' के साथ शेयर किया गया ये लिंक दिल्ली वासियों को कोरोना से लड़ने में सहूलियत प्रदान करेगा। पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किए गए इन महत्वपूर्ण लिंक में दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या से लेकर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के साथ नाइट कर्फ्यू के दौरान बनने वाले ई-पास जैसे सभी जानकारियां एक ही क्लिक पर मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का भी आदेश दिया है। दिल्ली में दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कुल 16699 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 112 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 7 लाख 84 हजार 137 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 11652 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हजार 309 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in