fourth-wave-of-corona-in-delhi-but-will-not-be-lockdown-kejriwal
fourth-wave-of-corona-in-delhi-but-will-not-be-lockdown-kejriwal

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर लेकिन नहीं होगा लॉकडाउन : केजरीवाल

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार की तैयारियों पर जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सतर्क है। संक्रमण रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। 16 मार्च को दिल्ली में मात्र चार सौ केस थे लेकिन आज 3 हजार पांच सौ 83 केस हो गये हैं । देश के लिए ये दूसरी लहर हो सकती है लेकिन दिल्ली के लिए ये कोरोना की ये चौथी लहर है। केजरीवाल ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा किइस बार कोरोना संक्रमण ज्यादा तेजी से फैल रहा है। लेकिन अच्छी बात ये है कि इस तेज लहर में बहुत कम मौते हो रही हैं इस लिए खतरा कम है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि फिलहाल हम लॉकडाउन के विषय पर विचार नहीं कर रहे हैं औऱ भविष्य में कोई फैसला लिया भी जाएगा तो हम जनता को पूरे विश्वास में लेकर फैसला लेगें। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में इसी तरह केस बढ़ते हैं तो हमने पूरी तैयारी कर रखी है। कोरोना को रोकने में हमे अपने स्तर पर ध्यान देना। कोरोना को फैलने से सरकार तो जो कर सकती है कर रही है लेकिन सबसे ज्यादा जोर जनता को लगाना है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर से गहराता जा रहा है। राजधानी के 12 अस्पतालों में कोरोना के लिए रिजर्व वेंटिलेटर बेड्स भर गए हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है ऐसे में दिल्ली सरकार ने भविष्य में कोई बड़ी समस्या न आये इस बात को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in