राशन अवधि बढाए जाने पर दिल्ली के खाद्य मंत्री हुसैन जनता को कर रहें भ्रमित
राशन अवधि बढाए जाने पर दिल्ली के खाद्य मंत्री हुसैन जनता को कर रहें भ्रमित

राशन अवधि बढाए जाने पर दिल्ली के खाद्य मंत्री हुसैन जनता को कर रहें भ्रमित

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को दिल्ली सरकार के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन के नवम्बर तक राशन की अवधि बढ़ाए जाने वाले बयान पर कड़ा प्रहार किया है और कहा कि हुसैन जनता को जानबूझ कर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसर, हुसैन ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत दिल्ली के 72 लाख लोगों को दिए जाने वाले राशन की अवधि नवम्बर तक बढ़ाए जाने की बात कही है, जिस पर बिधूड़ी ने कहा है कि हुसैन को लगता है कि इस योजना के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई है। बिधूड़ी ने हुसैन को जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संसद ने खाद्य सुरक्षा कानून को मंजूरी दी और उसी के तहत दिल्ली के 72 लाख गरीबों को प्रतिमाह 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना पर पिछले कई वर्षों से प्रतिमाह करीब 123 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। जबकि इस मामले में दिल्ली के खाद्य मंत्री हुसैन का यह कहना गलत है कि इसकी अवधि को आगामी नवम्बर महीने तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले राशन की अवधि को कम या ज्यादा करने का अधिकार केवल केन्द्र सरकार और भारतीय संसद को है। बिधूड़ी ने कहा कि कोरोना महामारी संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भी दिल्ली के 72 लाख गरीबों को बीते अप्रैल माह से 4 किलो गेहूं, 1 किलो चावल और 1 किलो चना प्रतिमाह बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। वहीं इस राशन वितरण की अवधि को बढ़ाकर नवम्बर महीने तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के गरीबों के हक में केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का झूठा श्रेय लेने की कोशिश दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को नहीं करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in