every-police-station-in-delhi-will-have-to-do-five-special-tasks
every-police-station-in-delhi-will-have-to-do-five-special-tasks

दिल्ली के हर थाने को करने होंगे पांच विशेष टास्क

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी दिल्ली को अपराध मुक्त करने के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने प्रत्येक थाने को पांच टास्क चुनने के लिए कहा है। सभी एसएचओ उनके थाने के अनुसार यह टास्क चुनेंगे और इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को देंगे। ज्ञात हो कि बीते जनवरी माह में गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आये थे। यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने लिए टास्क लेने को कहा था, जिससे न केवल उनके थाना क्षेत्र में बल्कि जीवन में भी सुधार आये। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर की तरफ से भी निर्देश जारी किए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह क्या टास्क करेंगे, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने प्रत्येक थाने को पांच टास्क चुनने ले लिए कहा है, ताकि उस पर गंभीरता से काम किया जा सके। उन्हें जल्द इस रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय भेजने ले लिए कहा गया है। बेहद कारगर साबित होगी वहीं दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एसीपी वेदभूषण ने बताया कि गृह मंत्री की पहल पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा की जा रही यह शुरुआत बेहद कारगर साबित होगी। इसका काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। प्रत्येक थाना क्षेत्र की अलग समस्या होती है। किसी जगह झुग्गियां हैं तो कहीं पॉश इलाके हैं। कहीं झपटमारी की समस्या ज्यादा है तो किसी जगह वाहन चोरों का आतंक है। एसएचओ आसानी से अपने इलाके की समस्या को जानते हैं। ऐसे में अगर वह खुद से टास्क चुनते हैं, तो इससे अपराध पर लगाम लगाने में उन्हें आसानी होगी। किस तरह के टास्क चुन सकते हैं एसएचओ थाने को साफ कर मॉडल पुलिस स्टेशन बनाएंगे, महिलाओ की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे, क्षेत्र के घोषित बदमाशों पर निगरानी रखेंगे, सड़क पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए कदम उठाएंगे, थाने में जमा गाड़ियों का डिस्पोजल कर उसे साफ करेंगे, थाने में बच्चों के लिए लाइब्रेरी खोलेंगे, थाने में अच्छा गार्डन बनाएंगे, महिला पुलिसकर्मी के लिए बेहत्तर माहौल बनाएंगे, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखेंगे और अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in