आईटीबीपी के महानिदेशक ने हिमवीरों को नए साल का दिया शुभकामना सन्देश

Director General of ITBP congratulated the new year for the snowmen
Director General of ITBP congratulated the new year for the snowmen

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक ने नव वर्ष 2021 के आने पर हिमवीरों व उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने शुभकामना सन्देश में लिखा है कि ये साल आप सभी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए। आईटीबीपी ने इस बीते साल में देश की सुरक्षा और देशवासियों की सेवा में स्मरणीय योगदान किया हैI पूरे देश ने देखा कि किस प्रकार सीमा पर हिमवीरों ने उल्लेखनीय वीरता का परिचय दिया और ‘शौर्य, दृढ़ता, कर्मनिष्ठा’ के साथ सीमा सुरक्षा में कोई कसर नहीं रखी। इसके साथ ही कोरोना की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सबने मिलकर देश को और उसकी कोरोना के विरुद्ध व्यवस्था के प्रबंधन में बिना स्वयं की परवाह किये अपनी भूमिका निभाई। जहां एक ओर हमने इस दौरान कई चुनौतियों के बीच पहल करके अपना कर्त्तव्य दृढ़तापूर्वक निभाया बल्कि हमने कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं I आईटीबीपी की फील्ड यूनिट्स द्वारा कोविड 19 के विरुद्ध सख्त प्रोटोकॉल के पालन के कारण अब तक हम इस बीमारी को बल में नियंत्रित करने में सफल रहे हैं। 1000 बिस्तरों वाला क्वारंटाइन केंद्र बनाया आईटीबीपी ने छावला में जनवरी में देश का पहला 1000 बिस्तरों वाला क्वारंटाइन केंद्र बनाया और देश तथा विदेशों के नागरिकों को भी सफलतापूर्वक क्वारंटाइन किया। मार्च और अप्रैल में तब फेस मास्क और पीपीई किट का निर्माण किया और इसका वितरण किया जब इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत थी। देशव्यापी लॉक डाउन में मार्च से मई तक आईटीबीपी जवानों ने लगातार दुर्गम इलाकों तक ज़रूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई व आपूर्ति मार्ग को सुचारू बनाये रखा और सिविल प्रशासन की भी इसमें मदद की। वहीं जुलाई से सरदार पटेल कोविड केयर केंद्र और अस्पताल, राधा स्वामी व्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में आईटीबीपी ने विश्व के सबसे बड़े 10,000 बिस्तरों वाले कोविड केयर केंद्र का सफल संचालन किया जिसमें हज़ारों लोगों का निःशुल्क इलाज़ उपलब्ध करवाया गया और अभी भी यह अस्पताल अपना कार्य कर रहा है I आगे महानिदेशक ने कहा कि पिछले दिनों आईटीबीपी को सरकार ने मथुरा रोड, नई दिल्ली में चिर प्रशिक्षित आईटीबीपी बल मुख्यालय भवन के लिए भूमि का आबंटन कर दिया है। बल के करीब 59 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है कि हमें बल मुख्यालय के लिए एक समर्पित भूमि नई दिल्ली के केन्द्रीय इलाके में उपलब्ध हुआ है जहां बहुत जल्दी बल के मुख्यालय भवन का निर्माण होगा और हमारी सभी शाखाएं एक ही भवन से कार्य कर सकेंगी। इस वर्ष फिट इंडिया मिशन भी हुआ अपने मूल कार्यों के अलावा आईटीबीपी ने इस साल फिट इंडिया मिशन में भी अग्रणी भूमिका निभाई है और मिशन 200 किलोमीटर और मिशन 100 किलोमीटर जैसे जन जागरूकता के सफल अभियान आयोजित किये हैं। इस साल दो पर्वतों- लियो परगिल और भागीरथी 2 का भी सफल आरोहण किया और प्रशिक्षण गतिविधियों को लगातार जारी रखा। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in