पूर्वी दिल्ली के उप-महापौर ने मच्छरजनित बीमारियों के संदर्भ में जन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की
पूर्वी दिल्ली के उप-महापौर ने मच्छरजनित बीमारियों के संदर्भ में जन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की

पूर्वी दिल्ली के उप-महापौर ने मच्छरजनित बीमारियों के संदर्भ में जन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स)। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उप-महापौर हरि प्रकाश बहादुर ने सोमवार को मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम संबंधी गतिविधियों को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मलेरिया निरीक्षकों के साथ निगम मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान उप-महापौर ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा मच्छरजनित बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। वहीं अधिकारियों ने उप-महापौर को बताया कि इस सीजन में 18 जुलाई तक पूर्वी दिल्ली में मलेरिया के 12, चिकनगुनिया के 01 व डेंगू के 4 केस दर्ज किए गए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मच्छर पैदा होने से रोकने के लिए निगम द्वारा एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव व फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। जनता को मच्छरजनित बीमारियों को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही, जिन घरों में लार्वा मिल रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस साल 2262 घरों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं और 10 घरों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए उप-महापौर ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बेहद समर्पण के साथ काम कर रहे हैं। उप-महापौर ने मलेरिया निरीक्षकों, डीबीसी कर्मियों और जनस्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ की। उप-महापौर ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि लार्वा की चैकिंग के दौरान अधिकारियों को चालान काटने से पहले मकान मालिकों को नोटिस जारी करने चाहिए। उप-महापौर ने पूर्वी दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे छतों पर रखे खाली बर्तनों, टायरों या खराब सामानों में पानी ना जमा होने दें। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in