Demand for Hanuman temple restoration, Delhi Congress submitted memorandum to Lt. Governor
Demand for Hanuman temple restoration, Delhi Congress submitted memorandum to Lt. Governor

हनुमान मंदिर पुनर्स्थापना की मांग, दिल्ली कांग्रेस ने उपराज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान मंदिर को तोड़े जाने के मामले में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि चांदनी चौक इलाके स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र था। आम आदमी पार्टी और भाजपा द्वारा मिलीभगत कर इस मंदिर को ढहा दिया गया और मूर्तियों को उठाकर गोदाम में रख दिया गया है। उनकी इस हरकत से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। दिल्ली कांग्रेस यह मांग करती है कि मंदिर की जल्द पुनर्स्थापना कराई जाए। अपनी इस मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक ज्ञापन भी सौंपा है। उप राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में चौधरी अनिल कुमार ने लिखा है कि लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए मंदिर को वहीं पुनर्स्थापित की जाए। साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल से गुजारिश की है कि उपराज्यपाल अपने अधिकार का प्रयोग कर दिल्ली सरकार को वहां मंदिर बनाने का निर्देश दें। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in