दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कालेजों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन का जल्दी से जल्दी हो भुगतानः बिधूड़ी

दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कालेजों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन का जल्दी से जल्दी हो भुगतानः बिधूड़ी
दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कालेजों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन का जल्दी से जल्दी हो भुगतानः बिधूड़ी

नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कालेजों में कार्यरत शिक्षक, गैर शिक्षक और संविदा कर्मचारियों को महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने पर चिंता प्रकट किया है। बिधूड़ी ने उप-राज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इन सभी कर्मचारियों के वेतन का शीघ्र भुगतान कराने का आग्रह किया है। उप-राज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल को शनिवार को भेजे पत्र में बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित इन 12 कालेजों के शिक्षकों गैर शिक्षकों व संविदा कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं दिया गया हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जारी कोरोना संकट के दौरान कालेजों में कार्यरत शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं। नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने पत्र में आग्रह किया है कि इन सभी शिक्षकों, गैर शिक्षकों व संविदा कर्मचारियों के वेतन का भुगतान जल्दी से जल्दी कराया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in