delhi-police-to-interrogate-yeti-narasimhanand-notice-sent
delhi-police-to-interrogate-yeti-narasimhanand-notice-sent

यति नरसिंहानंद से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस, भेजा गया नोटिस

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। प्रेस क्लब में एक अप्रैल को कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देने वाले यति नरसिंहानंद को दिल्ली पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस उनके खिलाफ संसद मार्ग थाने में दर्ज एफआईआर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि यति को पूछताछ के लिए शुक्रवार को ही बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, बीते एक अप्रैल को प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में डासना स्थित मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो इसे लेकर आप पार्टी के विधायक अमन्तुलल्लाह खान ने एफआईआर की मांग करते हुए जामिया नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं दूसरी तरफ वायरल वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए संसद मार्ग थाने में इस बाबत आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। इसके अलावा अमानतुल्लाह खान द्वारा इस वीडियो को लेकर दिए गए बयान के चलते भी एफआईआर दर्ज की गई थी। शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया इस मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से गुरुवार को डासना स्थित मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उनके खिलाफ संसद मार्ग थाने में एक वायरल वीडियो को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। इसे लेकर उनसे पूछताछ की जानी है। इसलिए पूछताछ में शामिल होने के लिए वह संसद मार्ग थाने में शुक्रवार को पहुंचे। डीसीपी ईश सिंघल का कहना है कि इस मामले में पूछताछ के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in