delhi-police-strict-about-corona-17-firs-for-violating-rules-173-invoices
delhi-police-strict-about-corona-17-firs-for-violating-rules-173-invoices

कोरोना को लेकर दिल्ली पुलिस सख्त, नियमों का उल्लंघन करने पर 17 एफआईआर, 173 चालान

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने क्राइम रिव्यू मीटिंग में सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों से कोरोना को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। नतीजा महज एक ही दिन में विभिन्न जिलों में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 17 एफआईआर दर्ज की है। वहीं, 173 लोगों के चालान भी काटे गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस ने यह जता दिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिल्ली में कटे 173 चालान पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के केस पिछले कुछ समय के भीतर लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में पुलिस पर इसके रोकथाम के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करवाने की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थित रेस्त्रां, बार व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने वाले 173 लोगों का जहां दो हजार रुपए का चालान काटा गया। वहीं, 17 मामलों में होटल मालिक, दुकानदार, रेस्त्रां मालिक व अन्य पर अपने परिसर में कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा वेस्ट में कटे चालान पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सबसे ज्यादा वेस्ट जिले में 39 चालान काटे गए हैं। उसके बाद साउथ जिले में 20 चालान काटे गए हैं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सबसे ज्यादा चालान दिल्ली के विभिन्न रेस्त्रां में काटे गए हैं। रेस्त्रां मालिक और अन्य लोगों को मिलाकर कुल 118 लोगों के चालान केवल रेस्त्रां में काटे गए हैं, जहां कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इसके अलावा विभिन्न बैंक्वेट हॉल व नाइट क्लबों में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटे। यह कार्रवाई 2 अप्रैल व 3 अप्रैल के बीच की गई है। खास बात यह है कि पुलिस द्वारा गश्त के दौरान विभिन्न रेस्त्रां व बार समेत नाइट क्लबों में सबसे ज्यादा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस पाया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in