delhi-police-said--ddma-guidelines-will-be-strictly-implemented
delhi-police-said--ddma-guidelines-will-be-strictly-implemented

दिल्ली पुलिस ने कहा- सख्ती से लागू किए जाएंगे डीडीएमए के दिशा-निर्देश

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा-निर्देशों का पालन करें। पुलिस ने बताया कि सोमवार को डीडीएमए ने रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रात्री कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि पुलिस इसे सख्ती से लागू करेगी। हालांकि, आदेश में जिन लोगों को छूट दिया गया है। उन सभी श्रेणी के लोगों को छूट मिलेगी। अतिरिक्त प्रवक्ता ने कहा कि सभी को आदेशों के दिए गए प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए। दिल्ली पुलिस की ओर से इससे पहले भी आवश्यक सेवा कार्यों में लगे लोगों के लिए पास जारी किए हैं। इस बार भी दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पास बनवाए जा सकते हैं। इसके लिए जरूरी दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। आवदेन करने के कुछ समय बाद पास जारी किया जाएगा, जिसके बाद आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in