delhi-police-commissioner-sn-srivastava-held-a-meeting-with-officials
delhi-police-commissioner-sn-srivastava-held-a-meeting-with-officials

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कानून व्यवस्था पर चर्चा के साथ-साथ कोविड के दिशा निर्देश के पालन को लेकर की गई कार्रवाई का भी जाएजा लिया। पुलिस आयुक्त ने विभिन्न जिलों, इकाइयों में कोविड अभियोजन और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध, अपहरण और पोक्सो मामलों का विश्लेषण, पंजीकृत और निपटान पर चर्चा की। बैठक में पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी और जांच अधिकारियों के लिए कैप्सूल पाठ्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। ताकि उनकी जांच कौशल में तेजी लाया जा सके और उन्हें जांच के नवीनतम कानूनी और वैज्ञानिक पहलूओं के बारे में जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर थानों के लिए कार्य योजना के मुल्यांकन के लक्ष्यों पर भी चर्चा की गई। जिला पुलिस उपायुक्तों को समान रूप से इसपर निगरानी रखने के लिए कहा गया। अपराधियों की सूची बनाने की प्रक्रिया और उनपर निगरानी रखने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। साथ ही जेल से रिहा हुए अपराधियों पर नजर रखने की योजना बनाई गई। पुलिस आयुक्त ने एकीकृत शिकायत प्रबंधन प्रणाली में शिकायतों की स्थिति की भी जांच की और शिकायतों की तुरंत निपटान को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में ई बीट बुक के उपयोग की स्थिति की समीक्षा की गई और संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। सिपाहियों को तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। ताकि तुरंत और प्रभावी परिणाम मिल सके। जिले की साइबर सेल और जिला अन्वेषण यूनिट की भी समीक्षा की गई। अंत में एनजीटी के निर्देशों के अनुसार ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई का सर्वेक्षण किया गया। बैठक में पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in