delhi-night-curfew-discounts-will-be-given-for-essential-activities
delhi-night-curfew-discounts-will-be-given-for-essential-activities

दिल्ली नाईट कर्फ्यू: आवश्यक गतिविधियों के लिए मिलेगी छूट

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। लेकिन इस दौरान आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों को छूट दी गई है। दिल्ली सरकार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘नाइट कर्फ्यू के दौरान जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं, उनको छूट मिलेगी। जिन लोगों ने पहले से फ्लाइट, ट्रेन या बस का टिकट ले रखा है, वैध टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने-जाने वाले ऐसे यात्रियों को छूट दी जाएगी। बस, मेट्रो, ऑटो को तय समय के दौरान उन्हीं लोगों को लाने ले जाने की इजाजत होगी, जिनको कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है। राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के जरिये ही मूवमेंट की छूट होगी।’ इसके अलावां प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार भी ई-पास के जरिए दिल्ली में भ्रमण कर सकते हैं। आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, मेट्रो आदि में भी उन्हीं लोगों को लाने-ले जाने की छूट होगी, जिन्हें नाइट कर्फ्यू के दौरान सरकार ने ये सुविधा दी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ऊपर जा चुका है। बीते दिन दिल्ली में 3548 पॉजिटिव केस थे। वहीं पॉजिटिविटी दर 5.54 प्रतिशत थी। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इसके संक्रमण दर का पांच प्रतिशत से नीचे सेफ जोन माना जाता है। उसके उपर समस्या बेकाबू मानी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in