delhi-metro-will-run-during-curfew-these-people-will-get-service
delhi-metro-will-run-during-curfew-these-people-will-get-service

कर्फ्यू के दौरान ऐसे चलेगी दिल्ली मेट्रो, इन लोगों को मिलेगी सेवा

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में आज रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है। इस दौरान मेट्रो के परिचालन पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन इसमें केवल उन्हीं लोगों को यात्रा करने दिया जाएगा, जिन्हें आवश्यक सेवा में लगने के चलते सरकार से छूट मिली है। इन लोगों को मेट्रो सेवा मिलने में 30 से 60 मिनट तक का समय लगेगा। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक दिल्ली सरकार द्वारा कर्फ्यू की घोषणा की गई है। इस दौरान मेट्रो सेवा चलाई जाएगी, लेकिन वह सामान्य तौर पर नहीं चलेगी। डीएमआरसी की तरफ से कुछ बदलाव किए गए हैं। सुबह आठ से लेकर 10 बजे तक और शाम को पांच से सात बजे तक पीक ऑवर के दौरान 30 मिनट में मेट्रो सेवा यात्रियों को मिलती रहेगी। एक घंटे पर मिलेगी मेट्रो सेवा डीएमआरसी के अनुसार, पीक आवर के अलावा दिन भर डीएमआरसी द्वारा सभी नेटवर्क पर एक घंटे की फ्रीक्वेंसी से मेट्रो चलायी जाएगी। प्रत्येक यात्री को एक से दूसरी मेट्रो मिलने में एक घंटे तक का समय लग सकता है। दिल्ली सरकार की गाइडलाइंस के चलते डीएमआरसी मेट्रो में केवल उन्हीं लोगों को यात्रा करने देगी, जिन्हें सरकार की तरफ से छूट दी गई है। इसके साथ ही 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ मेट्रो चलायी जाएगी। मेट्रो में कोई भी यात्री खड़ा होकर नहीं जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in