delhi-metro-is-challaned-after-breaking-the-corona-protocol
delhi-metro-is-challaned-after-breaking-the-corona-protocol

कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर दिल्ली मैट्रो काट रही चालान

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में गुरुवार को लगभग 1200 नये मामले सामने आए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सामाजिक दूरी और मास्क को लेकर सख़्त रुख अख्तियार है। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के उड़न दस्ते ने कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले लोगों का चालान काटा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान मास्क ठीक से नहीं पहनने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने वाले करीब 300 यात्रियों का चालान काटा गया। हालांकि दिल्ली मेट्रो ने अपने एक आधिकारिक बयान में यह भी कहा कि उन्हें ऐसे चालान काटना अच्छा नहीं लग रहा लेकिन आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना को लेकर दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ दिनों से काफी सख्त है। दिल्ली मेट्रो के उड़न दस्ते ने बुधवार को भी मास्क ठीक से नहीं पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर 318 यात्रियों का चालान किया था। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in