delhi-metro-challans-526-passengers
delhi-metro-challans-526-passengers

दिल्ली मेट्रो ने 526 यात्रियों के काटे चालान

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (दिल्ली मेट्रो) कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्त है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो फ्लाइंग स्क्वॉड हर दिन ऐसे यात्रियों के चालान काट रही है जो यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले यात्रियों के 200 रुपये के चालान काटे जा रहे हैं। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि रविवार को 526 लोगों के चालान काटे गए। ये 526 यात्री ऐसे थे जिन्होंने यात्रा के दौरान या तो मास्क ठीक से नहीं लगाए थे या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चला रही है। जिससे यात्रा के दौरान कोई भी यात्री कोरोना गाइडलाइन के पालन में किसी तरह की लापरवाही न कर सके। सोमवार को बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन को कुछ देर के लिए बंद करना पढ़ा था। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ अधिक होने की वजय से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा था। जिसे देखते हुए कुछ समय के लिए प्रवेश रोक दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in