delhi-government39s-tax-collection-declined-government-expenditure-increased-sisodia
delhi-government39s-tax-collection-declined-government-expenditure-increased-sisodia

दिल्ली सरकार के टैक्स कलेक्शन में आई गिरावट, सरकार का खर्च बढ़ा: सिसोदिया

नई दिल्ली, 17 जून ( हि.स.)। दिल्ली सरकार ने माना है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में खर्चे बढ़ गए हैं। सरकार इस बढ़े खर्च के प्रबंधन के लिए मेमोरेंडम ऑर्डर जारी किया है ताकि युक्तिसंगत तरीकों को अपनाकर खर्च को ठीक तरह से मैनेज़ किया जा सके। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि चालू वित्तवर्ष के पहले दो माह में दिल्ली सरकार के टैक्स कलेक्शन में गिरावट आई है जबकि उसके खर्च में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्तवर्ष 2021 और 22 के पहले दो महीनों के दौरान दिल्ली की राजस्व प्राप्तियां 5,273.26 करोड़ रुपये रहीं जबकि इसका खर्च 8,511.09 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। दिल्ली ने अपनी आय की तुलना में 3,237.83 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं, जो पिछले साल की बचत से मिले थे। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021 और 22 के पहले दो महीनों के दौरान सरकार के खर्च में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कोरोना के कारण लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अगर इसको आंकड़ों के आधार पर समझें तो पहले दो महीनों में (2019-20) में 4,705.14 करोड़ रुपये और 2020-21 में 4,965.58 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। हालांकि कोरोना महामारी में बेतहाशा वृद्धि के कारण, पहले दो महीनों के दौरान खर्च 2021-22 में बढ़कर 8,511.09 करोड़ रुपये हो गया है। उपमुख्यमंत्री ने इस बढ़े हुए खर्चे के पीछे कई कारण बताए। उनका कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण टैक्स कलेक्शन में गिरावट आई है जबकि कोरोना के प्रसार की जांच के लिए विभिन्न राहत और अन्य उपायों के कार्यान्वयन के लिए पिछले वर्षों की तुलना में खर्च में वृद्धि हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in