delhi-government-will-prepare-five-thousand-health-assistants-before-the-third-wave
delhi-government-will-prepare-five-thousand-health-assistants-before-the-third-wave

तीसरी लहर के पहले पांच हजार हेल्थ असिस्टेंट तैयार करेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.) दिल्ली सरकार ने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी तेज कर दी है। जहां एक तरफ सरकार ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के साथ नए आईसीयू बेड तैयार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने भविष्य में आने वाले कोरोना प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए पांच हजार युवाओं को हेल्थ असिस्टेंट से जुड़ी तकनीकी शिक्षा दी जाए। ये पूरी ट्रेनिंग दो हफ्ते में पूरी करनी होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस विषय पर एक डिजिटल प्रेसवार्ता करते हुए यह जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'दिल्ली में कोरोना की सम्भावित लहर को देखते हुए हमने हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। यदि ऐसी कोई लहर आती है तो हमे उसके लिए बड़ी संख्या में हेल्थ वर्करों की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए दिल्ली सरकार ने पांच हजार युवाओं को पूरी तरह प्रशिक्षित कर इस अभियान से जोड़ने का फैसला लिया है। इसके तहत युवाओं को फर्स्ट एड, ऑक्सीजन नापने, मास्क लगाने, वैक्सिनेशन लगाने, होमकेयर की ट्रेनिंग दी जाएगी।'' ये पांच हजार हेल्थ असिस्टेंट डॉक्टरों और नर्सों के सहयोगी के रूप में काम करेंगे। साथ ही इन युवाओं को दो हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके सम्बंध में 17 जून से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसकेे बाद 28 जून से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। पांच सौ के बैच में इनको ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बारहवीं में पास होना अनिवार्य होगा। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र आवश्यक है। सरकार का कहना है कि इन युवाओं को ट्रेनिग देकर छोड़ दिया जाएगा। जैसे जैसे जरूरत पड़ेगीं वैसे इनको सरकार नियुक्त करेगी। ये जितना काम करेंगे, उस दौरान की सैलरी इनको दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in