delhi-government-should-give-financial-help-to-traders-khandelwal
delhi-government-should-give-financial-help-to-traders-khandelwal

व्यापारियों को आर्थिक मदद दे दिल्ली सरकार : खंडेलवाल

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद सोमवार सुबह से “ऑड-ईवन” फॉर्मूले का पालन करते हुए बाजार और दुकानें खुली रहीं। लेकिन खरीददार बहुत कम नजर आए। इस मुद्दे पर कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अब दिल्ली में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन के कारण खरीदारों को समस्या हो रही है। इस फॉर्मूले को व्यापारियों ने खारिज भी कर दिया था। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों ने मिलकर तय किया है कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते 50 से अधिक दिनों तक व्यापारियों का कार्य ठप रहा है। जिसके कारण वो आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार को व्यापारियों की आर्थिक मदद करनी चाहिए। जिससे वो अपना कार्य पुनः शुरु कर सकें। खंडेलवाल ने कहा कि 01 अप्रैल से 31 मई तक दो महीनों की अवधि के दौरान दिल्ली के व्यापार को लगभग रु. 40 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है जो निश्चित रूप से दिल्ली के व्यापारियों के लिए एक बड़ा धक्का है। वित्तीय संकट से जूझ रहे दिल्ली के व्यापारियों के लिए केजरीवाल सरकार को तुरंत एक वित्तीय पैकेज देने की घोषणा करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in