बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार मुस्तैदः जैन

delhi-government-ready-to-deal-with-rising-corona-infection-jain
delhi-government-ready-to-deal-with-rising-corona-infection-jain

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। यहां कोरोना संक्रमण 4.1 फीसदी पहुंच गया है। इसे देखते हुए कोरोना परीक्षण अधिक मात्रा में किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में हर दिन 87,505 लोगों के कोरोना परीक्षण किए जा रहे हैं। जो की दूसरे राज्यों की तुलना में पांच गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर परीक्षण के दौरान किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके पूरे परिवार का कोरोना परीक्षण कराया जाता है। जैन ने कहा वैसे तो पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं लेकिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.1 फीसदी तक पहुंच गया है। ऐसे में कोरना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इस समय दिल्ली में दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक कोरोना जांच किए जा रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए और अधिक बेड के इंतजाम किए गए हैं। यहां के निजी अस्पतालों में 25 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए रिक्त रखे गए हैं। उल्लेखनीय है कि देश में शुक्रवार को करीब 90 हजार नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,594 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 6,68,814 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in