delhi-government-joins-iit-kanpur-to-control-pollution
delhi-government-joins-iit-kanpur-to-control-pollution

प्रदूषण पर काबू के लिए दिल्ली सरकार ने मिलाया आईआईटी कानपुर से हाथ

नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए प्रदूषण हमेशा से चिंता का विषय रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने समाधान की प्रक्रिया के तहत आईआईटी कानपुर के साथ एक करार किया है। इस करार के जरिए प्रदूषण के रियल टाइम सोर्स को मैनेज करने के लिए दिल्ली में एडवांस्ड मॉनिटरिंग सेटअप लगाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार लोगों को बेहतर माहौल देने के प्रयास में लगी है। इसी कड़ी में आईआईटी कानपुर के साथ करार भी हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में दिल्ली में प्रदूषण एक अहम मुद्दा बनकर उभरा है। इसी लिए प्रदूषण के रियल टाइम सोर्स की जानकारी एकत्रित करने की मंशा से एडवांस्ड मॉनिटरिंग सेटअप लगाने का किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद सीधे तौर पर इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं, प्रदूषण नियंत्रण पर दिल्ली सरकार की कोशिशों के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी के तहत पिछले हफ्ते दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशन के लिए टेंडर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां कहीं भी प्रदूषण फैलाने या पैदा करने की कोशिश होगी, उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in