delhi-government-increased-the-number-of-corona-investigations
delhi-government-increased-the-number-of-corona-investigations

दिल्ली सरकार ने बढ़ाई कोरोना जांच की संख्या

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने कोरोना को मात देने के लिए अपनी तैयारी और तेज कर दी है। इसके तहत दिल्ली में रोज़ 80 हजार से ज्यादा टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स बनाकर संक्रमण को रोका जा रहा है। देश भर में केस बढ़ रहे हैं दिल्ली सरकार की ओर से लगातार इसके लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। दिल्ली सरकार ने अपने टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है।दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘ हम हर रोज अस्सी से पचासी हजार जांच कर रहे हैं। टेस्ट के साथ हम लोगों के आइसोलेशन की भी व्यवस्था कर रहे हैं। जो थोड़ा सीरियस हैं उन्हे अस्पताल में और जो सामान्य हैं उन्हे घर में आइसोलेट किया जा रहा है। जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है उससे मिलने जुलने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। माइक्रों कंटेन जोन भी बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि ‘कोरोना से ठीक हुए मरीजों से अपील है कि आगे आए और प्लाज्मा दान करके लोगों का जीवन बचाएं। कोरोना समस्या के बीच जो अच्छी है कि वो ये है कि इस बार मामले पिछले मामलों की तुलना में कम गंभीर हैं। लेकिन इसका फैलाव बेहद तेज है। इस लिए सचेत रहने की जरूरत है।’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना लगातार खौफनाक रूप लेता जा रहा है। बीते 72 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते तीन दिनों में कोरोना की फैलने की संक्रमण दर 3.57 से बढ़कर 4.48 तक पहुंच गई है। 1 अप्रैल को राजधानी में कोरोना के 10498 सक्रिय मरीज थे। जो तीन अप्रैल को बढ़कर 12647 हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in