Delhi Custom seized two parcels, recovered more than 1 kg of drugs
Delhi Custom seized two parcels, recovered more than 1 kg of drugs

दिल्ली कस्टम ने दो पार्सल को किया जब्त, 1 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली कस्टम विभाग की एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने विदेशी पोस्ट ऑफिस पर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका भेजे जा रहे दो पार्सल को जब्त किया है। जिसमें 1 किलो से ज्यादा के ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। दिल्ली के कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम अधिकारियों को ऑस्ट्रेलिया और यूएस भेजे जा रहे दोनों पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने एक पार्सल से 1250 ग्राम ओपियम और दूसरे पार्सल से 60 स्यूडोएफीड्रीन बरामद किया है, जो आयुर्वेदिक औषधियां बताकर पार्सल की जा रही थी। कस्टम अधिकारी पार्सल बुक कराने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गए हैं, ताकि उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए ड्रग्स को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in