delhi-congress-protests-against-excise-policy
delhi-congress-protests-against-excise-policy

आबकारी नीति के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो दिल्ली को नशे की राजधानी बनाना चाहते हैं। चौधरी ने कहा कि जिस दिल्ली में और अधिक स्कूल खोले जाने, पानी की व्यवस्था ठीक करने, महिला सुरक्षा पर ध्यान देने, प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने आदि मुद्दों पर काम किया जाना चाहिए वहां नशे को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार आबकारी विभाग को पूंजीपतियों को सौंप रही है। इससे और भ्रष्टाचार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केजरीवाल सरकार के इस नीति का विरोध करती है। दिल्लीवासियों के हित में आप सरकार को इस नीति को वापस लेना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब बेचने और खरीदने के नियमों में कई बदलाव किए हैं। सरकार ने दिल्ली में बेनामी शराब की दुकानें बंद करने और सरकारी शराब की दुकानों को निजी हाथों में देने का फैसला किया है। साथ में दिल्ली में शराब खरीदने की उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है। जिस पर बवाल चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in