danger-of-mosquito-borne-diseases-is-increasing-in-delhi-chaudhary-anil
danger-of-mosquito-borne-diseases-is-increasing-in-delhi-chaudhary-anil

दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों का बढ़ रहा है खतरा: चौधरी अनिल

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्लीवासी एक बार पुनः मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। चौधरी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि भले ही मॉनसून की बारिश के आने में देरी हुई हो, लेकिन दिल्लीवासियों को मलेरिया-चिकनगुनिया-डेंगू के खतरे से कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी और दिल्ली सरकार ने हमेशा की तरह नालों से गाद निकालने में देरी की है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर गाद निकालने का कार्य किया गया है, वहां से मलबा नहीं हटाया गया है। जिससे नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा बन रहा है। चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी संकट के बीच नगर निगमों और दिल्ली सरकार दोनों ने अपने अन्य नागरिक कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जिसके कारण मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के अधिक से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in