custom-department-arrested-two-smugglers
custom-department-arrested-two-smugglers

कस्टम विभाग ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी में दिल्ली के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों दुबई से दिल्ली आए थे। उन्होंने अपने बैग में ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्टस में सोने के टुकड़े छुपा रखे थे। तस्करों के पास से करीब पौने आठ किलो सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा है। तस्कर इससे पहले भी सोना लेकर विदेश से लेकर भारत आ चुके हैं। वरिष्ठ कस्टम अधिकारी ने बताया कि 19 फरवरी को दुबई से विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान संख्या यूके-224 आइजीआइ एयरपोर्ट पर आई थी। इससे उतरे दो संदिग्ध शख्स एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में थे। कस्टम अधिकारी उनपर नजर रख रहे थे। लिहाजा जैसे ही उन्होंने ग्रीन चैनल पार किया, कस्टम अधिकारियों ने उनके सामान की तलाश ली। जांच के दौरान उनके पास मौजूद ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्टस पर शक हुआ। उसे खोलकर देखा गया तो उनमें सात किलो 790 ग्राम भार के सोने के टुकड़े मिले। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे इससे पहले भी दो करोड़ से ज्यादा का सोना तस्करी कर भारत ला चुकें हैं। कस्टम अधिकारी अब दोनों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला रहे हैं। तस्करों से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in